दुनिया भर में लोकप्रिय Apple Watch के बैंड का जल्द ही कलर बदला जा सकेगा। एपल को इससे जुड़ा एक पेटेंट मिलने की रिपोर्ट है। वॉच बैंड का कलर एक ऐप के जरिए एडजस्ट होगा। कलर बदलने वाले फीचर का इस्तेमाल यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजने के लिए भी किया जा सकता है। पेटेंट से पता चलता है कि एपल वॉच बैंड पर इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल करेगी, जो कलर को बदलने में सक्षम होते हैं।
Patently Apple ने उस
पेटेंट को देखा है जिससे एपल को कलर्स एडजस्ट करने वाले वॉच बैंड्स को बनाने की अनुमति मिलेगी। इससे यूजर्स अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार अपने वॉच बैंड्स को कस्टमाइज कर सकेंगे। पेटेंट में कहा गया है कि बैंड्स में इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स होंगे, जो मामूली इलेक्ट्रिक करंट को सप्लाई करने पर कलर और ओपेसिटी को एडजस्ट कर सकेंगे। वॉच बैंड में तीन स्ट्राइप वाला डिजाइन होगा और प्रत्येक स्ट्राइप का कलर अलग से एडजस्ट किया जा सकेगा। इसके साथ ही पेटेंट में बताया गया है कि वॉच बैंड्स एडस्ट किए जा सकने वाले कलर कंट्रोल उपलब्ध कराएंगे और वॉच बैंड को हटाने या बदलने के बिना कई कलर्स और कलर कॉम्बिनेशंस दिखाएंगे।
यूजर्स एक कंट्रोल सिस्टम के जरिए वॉच बैंड के एक या अधिक कलर्स को कंट्रोल, सेलेक्ट और एडजस्ट कर सकेंगे। कलर को एपल वॉच ऐप के जरिए चुना और एडजस्ट किया जा सकेगा। एपल ने ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी को डिवेलप कर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। इसे आगामी एपल वॉच में जोड़ा जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट है कि इससे यूजर के ब्लड ग्लूकोज लेवल्स की जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने की जरूरत नहीं होगी।
अमेरिका में
एपल को अपनी स्मार्टवॉच को लेकर पेटेंट से जुड़े एक विवाद का सामना भी करना पड़ रहा है। इन वॉचेज के इम्पोर्ट पर रोक लगाने के अमेरिका के इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) के फैसले को अमेरिकी सरकार खारिज नहीं करेगी। यह रोक एपल की वॉचेज के हार्ट मॉनिटरिंग से जुड़े AliveCor पेटेंट का उल्लंघन करने के लिए लगाई गई है। एपल और AliveCor के बीच पेटेंट को लेकर विवाद चल रहा है। ITC ने दिसंबर में अपने फैसले में कहा था कि एपल की स्मार्टवॉचेज पर AliveCor के पेटेंट का उल्लंघन करने की वजह से बैन लगाना चाहिए। हालांकि, पेटेंट को लेकर कार्यवाही चलने के कारण इस बैन को रोक दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
APP,
Technology,
Patent,
Apple,
Market,
smartwatch,
color,
Selection,
Dispute,
Government,
System