Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें दाम और खासियतें

भारत से पहले Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच पिछले साल अगस्त में ग्लोबली लॉन्च की जा चुकी है।

Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें दाम और खासियतें

Amazfit Stratos 3 में में 1.34 इंच का डिस्प्ले

ख़ास बातें
  • Amazfit Stratos 3 में मिलेंगे 80 स्पोर्ट्स मोड
  • स्मार्टवॉच में मौजूद है सर्कुलर डायल ट्रांसफ्लेक्टिव डिस्प्ले
  • स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर मौजूद
विज्ञापन
Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी गई है, जो ट्रैकिंग फीचर्स में 80 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। कंपनी ने भारत लॉन्च की जानकारी टीज़र के जरिए सार्वजनिक की। भारत से पहले यह स्मार्टवॉच पिछले साल अगस्त में ग्लोबली लॉन्च की जा चुकी है। Amazfit Stratos 3 सर्कुलर डायल के साथ आती है और इसमें ट्रांसफ्लेक्टिव डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5ATM वाटर रसिस्टेंस भी मौजूद है, बैटरी 14 दिन तक आपका साथ देगी। यह स्मार्टवॉच भारत में खरीद के लिए आज से उपलब्ध है।
 

Amazfit Stratos 3 price in India

Amazfit Stratos 3 की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। कंपनी ने जानकारी दी कि यह स्मार्टवॉच आज 22 जून रात 8 बजे से Flipkart और Amazfit India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह वॉच आपको सिंगल ब्लैक स्ट्रैप ऑप्शन में ही मिलेगी।
 

Amazfit Stratos 3 specifications

Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच में 1.34 इंच (320x320 पिक्सल) सर्कुलर डायल ट्रांसफ्लेक्टिव डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। यह वॉच चार फिज़िकल बटन, स्टेनलेस स्टील डायल और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Amazfit Stratos 3 की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि जब आप इसका इस्तेमाल अल्ट्रा एंड्योरेंस मोड में करते हैं तो यह 14 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है और जब आप इसका इस्तेमाल स्मार्ट मोड में करते हैं तो बैटरी लाइफ 7 दिन की हो जाती है। लगातार जीपीएस का इस्तेमाल करने पर एक्यूरेट मोड में यह 35 घंटे, बैलेंस्ड मोड पर 45 घंटे और पावर सेविंग मोड में 70 घंटे चलती है। Amazfit Stratos 3 में 80 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग, आउटडोर स्कैटिंग, तलवारबाजी, करांटे आदि जैसे गेम शामिल हैं।

सेंसर्स की बात करें, तो इसमें बायोट्रैकर PPG बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 6-axis एक्सेलेरोमीटर, 3-axis जियोमैग्नेटिक सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें VO2Max, एक्सरसाइज़ इफेक्ट्स (TE), एक्सरसाइज़ लोड (TD) और रिकवरी टाइम डेटा ट्रैकिंग भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी, GPS/ Glonass, ब्लूटूथ वी5.0 और वाई-फाई 802.11 b/g/n शामिल हैं। साथ ही यह स्मार्टवॉच 5ATM वॉटरप्रूफ भी है, यानी कि यह वॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  2. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  3. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
  5. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
  6. सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!
  7. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  8. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  9. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है 'Ultra' मॉडल्स की सबसे बड़ी बैटरी 
  10. Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »