Amazfit ने सोमवार को लॉस एंजिल्स में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (2025) में Amazfit Active 2 पेश की है। यह स्मार्टवॉच 44 मिमी स्टेनलेस स्टील केस में 1.32 इंच सर्कुलर डिस्प्ले से लैस है। यह वॉच 160 से ज्यादा प्रीसेट वर्कआउट मोड और बायोट्रैकर 6.0 पीपीजी बायोसेंसर के साथ आती है। यह सटीक हार्ट रेट और स्लीप साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है। Active 2 की बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक चलती है। यहां हम आपको Amazfit Active 2 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Amazfit Active 2 Price
अमेरिका में Amazfit Active 2 के सिलिकॉन स्ट्रैप वर्जन की कीमत
$99 (लगभग 8,600 रुपये) है, जबकि रियल लेदर स्ट्रैप वर्जन की कीमत $129.99 (लगभग 11,100 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच वर्तमान में ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और डिलीवरी जनवरी के मध्य में शुरू होगी। कंपनी ने पुष्टि की कि स्मार्टवॉच फरवरी में अमेरिका के बाहर चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Amazfit Active 2 Specifications, Features
Amazfit Active 2 में 466 x 466 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 353ppi पिक्सल रेशियो के साथ 1.32 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। प्रीमियम वर्जन में सफायर ग्लास है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 2.5D टेम्पर्ड ग्लास है। Active 2 बायोट्रैकर 6.0 PPG बायोसेंसर से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ज्यादा सटीक हार्ट रेट और स्लीप साइकल को मॉनिटर करने में मदद करता है। हार्ट रेट के साथ-साथ स्मार्टवॉच 24 घंटे ब्लड-ऑक्सीजन सेचुरेशन, स्ट्रेस लेवल और स्किन टेंप्रेचर और रीडनस स्कोर और इनसाइट को ट्रैक करती है। यह यूजर्स को स्ट्रेस कम करने वाली ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करता है और मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक करता है।
Active 2 यूजर्स के लिए 164 प्रीसेट वर्कआउट मोड प्रदान करती है, जिसमें HYROX रेस और स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मोड शामिल हैं। वॉच Zepp Coach, Zepp App और Strava, Adidas Running, Google Fit और Apple Health समेत अन्य थर्ड पार्टी ऐप के साथ कंपेटिबल है। यह वॉच 5 एटीएम रेटिंग से लैस है, जिससे पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.2, बीएलई, पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और सर्कुलरली पोलराइज्ड एंटीना टेक्नोलॉजी शामिल हैं। Active 2 में 270mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 10 दिनों तक चल सकती है और हैवी उपयोग पर 5 दिनों तक चल सकती है। यह लगातार जीपीएस उपयोग के साथ 21 घंटे तक चल सकती है। स्ट्रैप के बिना स्टैंडर्ड वर्जन का वजन 29.5 ग्राम है, जबकि प्रीमियम वर्जन का वजन 31.65 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें