Amazfit जल्द ही बाजार में Amazfit GTR 4 का नया वर्जन लेकर आने वाला है। Amazfit GTR 4 भारत में 2022 में पेश हुई थी और लिमिटेड वेरिएंट ग्लोबल स्तर पर बीते साल पेश किया गया था। हाल ही में एक टीजर में आगामी स्मार्टवॉच के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Amazfit GTR 4 के नए वर्जन के डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Amazfit GTR 4 Price, Availability
Amazfit GTR 4 के नए वर्जन की कीमत का खुलासा लॉन्च के वक्त होगा।
Amazfit GTR 4 का नया वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक रिलीज की तारीख अभी भी साफ नहीं है। GTR 4 ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बेची जाएगी।
Amazfit GTR 4 Specifications
अमेजन
माइक्रोसाइट में Amazfit ने पुष्टि की है कि Amazfit GTR 4 के नए वर्जन में नई 1.45 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टवॉच 200 से ज्यादा वॉच फेस और 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि नई स्मार्टवॉच 8 स्पोर्ट्स मोड और यहां तक कि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्ससाइज को डिटेक्ट कर सकती है। यह वॉच लाइव स्पोर्ट्स डाटा ब्रॉडकास्ट भी प्रदान करती है। Amazfit GTR 4 का नया वर्जन Zepp OS 2.0 पर चलेगा। यह वॉच मिनी ऐप, गेम और अमेजन एलेक्सा के साथ-साथ एक ऑफलाइन वॉयस एसिस्टेंट भी प्रदान कर सकती है।
Amazfit की इस स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग और स्ट्रैस लेवल ट्रैकिंग फीचर शामिल है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह वॉच एक बार फुल चार्ज करने पर यह 14 दिनों तक चल सकती है। ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करने वाली Amazfit की यह स्मार्टवॉच एक माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है। अन्य फीचर्स में पीकबीट्स वर्कआउट स्टेटस एल्गोरिदम, एडिडास रनिंग और स्ट्रावा सिंक और सटीक ट्रैकिंग के लिए जीपीएस शामिल हैं। पोस्टर इमेज में वॉच को कम से कम दो स्ट्रैप वेरिएंट में दिखाया गया है। यह साफ नहीं है कि स्ट्रैप किस मैटेरियल से तैयार किए गए हैं, लेकिन ब्राउन और ब्लैक कलर का ऑप्शन है।