WhatsApp अपने iOS ऐप के लिए नया म्यूजिक शेयरिंग फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp स्टेटस पर अब सीधे Spotify गाने शेयर किए जा सकेंगे। यह फीचर WhatsApp Beta iOS वर्जन 25.8.10.72 में देखा गया है और इसे आने वाले अपडेट में रोलआउट किया जा सकता है। Meta के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म AI कैपेसिटी का विस्तार करने पर भी काम कर रहा है। WhatsApp अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड राइटिंग टूल शामिल कर सकता है। ये नए टूल यूजर्स को मैसेज की प्रूफरीडिंग करने में मदद करने के साथ-साथ खास टोन के आधार पर उन्हें रीराइट करने और मोडिफाई करने में भी मदद करेंगे।
WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को अपने Instagram प्रोफाइल को अपने WhatsApp अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देगा। वॉट्सऐप कई प्रकार के प्राइवेसी सेटिंग दे रहा है, जिसमें एवरीवन, माय कॉन्टैक्ट, माय कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट और नो बडी शामिल हैं। इससे यह साफ होता है कि यूजर्स अपनी प्रोफाइल विजिबिलिटी और प्राइवेसी पर पूरी तरह से कंट्रोल बनाए रखें। यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा।
WhatsApp फीचर्स को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट के अनुसार, WhatsApp एक मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.2.10.70 पर देखा गया था। मल्टी-अकाउंट फीचर में iOS यूजर्स चुटकी में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। यह Instagram के समान हो सकता है, जिसमें एक से अधिक अकाउंट को प्लेटफॉर्म पर एक साथ जोड़ा जा सकता है और इनके बीच एक-एक करके स्विच किया जा सकता है।
इससे पहले यूजर्स WhatsApp में इवेंट बना सकते थे, लेकिन केवल Communities में, जिससे मेंबर्स ऑनलाइन मीटिंग जैसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते थे और आयोजित कर सकते थे।
हमने अपने टेस्ट में पाया कि अब स्टेटस अपडेट के रूप में 1 मिनट लंबा वॉयस मैसेज शेयर किया जा सकता है। फीचर अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
iOS पर WhatsApp के लिए पासकी सेट करना काफी आसान है। यूजर्स को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ऐप का लेटेस्ट वर्जन चला रहे हैं। यदि नहीं, तो पहले ऐप को अपडेट करें। उसके बाद, बस नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें।
नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन के जरिए मैसेज को बेहतर तरीके से पेश किया जा सकेगा। ये समय की बचत करने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा मैसेज के जरिए अब कम्युनिकेशन और बेहतर ढंग से हो सकेगा।
Passkey एक हार्डवेयर-समर्थित ऑथेंटिकेशन सिस्टम है, जिसे Apple, Google और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ FIDO एलायंस द्वारा डिजाइन किया गया है, जो पासवर्ड रहित साइन-इन के लिए यूजर्स के डिवाइस पर क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है, जो टच आईडी या फेस आईडी से प्रमाणित होता है।