इस राष्ट्रिय लोक अदालत में रेड लाइट जंप, स्पीडिंग, सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसे चालान तो शामिल होंगे ही, साथ जिनका बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने का चालान होगा, वो भी इस अदालत में अपने चालान का निप्टान कर सकते हैं।
यदि आप सोच रहे हैं कि केवल दो नियमों के लिए इतना बड़ा चालान क्यों बना, तो बता दें कि महिला के इस स्कूटर के नाम 270 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
सबसे महंगा चालान 25 हजार रुपये का है, जिसमें यदि अनधिकृत नाबालिक वाहन से किसी भी नियम का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाता है, तो वाहन मालिक को 25,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा और उसे 3 साल की जेल होगी।