भ्रष्टाचार एक दंडनीय अपराध है और यदि यह देश में किसी विदेशी पर्यटक के साथ किया जाए, तो यह अपराध के साथ-साथ देश के लिए एक शर्मनाक घटना में तबदील हो जाता है। आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। इसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक कोरियाई शख्स से चालान वसूलता है, लेकिन उसे रसीद नहीं देता है। कोरियाई शख्स एक व्लॉगर है, जिसने ट्रैफिक उल्लंघन किया, लेकिन इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे चालान के नाम पर केवल नकद लिया, लेकिन उसे रसीद नहीं दी। वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद दिल्ली ट्रैपिक पुलिस ने इस पर एक अपडेट भी शेयर किया।
दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनी नीति को दर्शाते हुए अपने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। इस पुलिसकर्मी का नाम महेश चंद है। दरअसल एक कोरियाई व्लॉगर (FITVELY) ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था "Give me all the cash” Reasons why you shouldn't drive a car in India.." (मुझे सारी नकदी दे दो, कारण कि आपको भारत में कार क्यों नहीं चलानी चाहिए) था। इस वीडियो में व्लॉगर दिल्ली की सकड़ों पर कार चलाता नजर आ रहा है, लेकिन उससे इस दौरान एक ट्रैफिक उल्लंघन हो गया।
यह घटना तब हुई जब कोरियाई व्लॉगरस ने
पीली रेखा पार कर ली और गलत साइड पर गाड़ी चलाई। इसे देखते हुए महेश चंद कार के पास पहुंचा और व्लॉगर को उसके यातायात उल्लंघन के बारे में सूचित किया और उससे अदालत जुर्माना बताते हुए 5,000 रुपये कैश मांगे। व्लॉगर नकदी निकालने के लिए आगे बढ़ा और 500 रुपये का नोट दिया, जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे ऑनलाइन दिखाया कि चालान राशि 5,000 रुपये है, 500 रुपये नहीं। इसके बाद व्लॉगर पुलिसकर्मी को मनचाही राशि दे देता है, जिसमें सभी नोट 500 रुपये के होते हैं। शख्स इसमें एक 20 रुपये का नोट भी जोड़ रहा होता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे उस नोट के लिए मना कर देता है।
इसके बाद, पुलिसकर्मी सभी 500 के नोट में से एक नोट व्लॉगर को वापस कर देता है और फिर दोनों हाथ मिलाते हैं और व्लॉगर आगे बढ़ जाता है।
हालांकि, आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कोरियाई नागरिक से मनचाहा जुर्माना वसूला और उस शख्स को जुर्माने की कोई रसीद भी नहीं दी। वीडियो के इस हिस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और इसके बाद ये वायरल हो गया। वीडियो करीब एक महीने पुराना है।
इस घटना को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया और लिखा, (अनुवादित) "सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।" साथ ही पुलिस ने आगे कहा, "भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है।"
NDTV के
अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस मामले में पूछताछ के दौरान अपना बचाव किया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि वो चालान की रसीद देने वाला था, लेकिन इसी बीच कार चालक वहां से चला गया.