नए टीवी 4K अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। इनमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Photo Credit: TCL Central
TCL ने नई T7 QLED TV सीरीज को पेश किया है।
TCL ने अपने टीवी लाइनअप में एक और अफॉर्डेबल रेंज उतारी है। कंपनी ने नई T7 QLED TV सीरीज को पेश किया है। टीवी में QLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। ये 4K अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। इनमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये टीवी सस्ते दाम में बढ़िया मनोरंजन उपलब्ध करवाते हैं और गेमिंग टीवी चाहने वालों के लिए भी एक अच्छा विकल्प लेकर आते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
TCL T7 QLED TV सीरीज में कंपनी ने 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के मॉडल पेश किए हैं। इसके 55 इंच मॉडल की कीमत 599.99 डॉलर (लगभग 53,173 रुपये) है। जबकि 85 इंच का टॉप मॉडल 1399.99 डॉलर (लगभग 1,24,000 रुपये) में आता है। कंपनी ने टीवी की सेल के लिए अधिकारिक रूप से अभी घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि साल के अंत तक इनको खरीद के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
TCL T7 QLED TV सीरीज में कंपनी 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के मॉडल पेश किए हैं। मॉडल्स में स्पेसिफिकेशंस में कुछ अंतर देखने को मिलता है। इसके 55 इंच मॉडल में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जबकि अन्य में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। टीवी में वेरिएबल रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है जो गेमिंग के लिए उपयुक्त है। इसमें ऑटो लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है और 288 गेमिंग एक्सिलरेटर फीचर है।
टीसीएल के ये टीवी 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं। इनमें 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। टीवी में 3840x2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। QLED पैनल में हाई ब्राइटनेस है। यह HDR10+, HLG, HDR10, और Open HDR जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। साथ ही डोल्बी विजन का सपोर्ट भी इसमें मिल जाता है।
टीवी में AiPQ Pro प्रोसेसर लगा है। ये टीवी Google TV पर रन करते हैं। वॉइस कमांड्स के लिए Google Assistant, Alexa, और Apple HomeKit आदि का सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं इनमें हैंड्स फ्री इस्तेमाल के लिए फार-फील्ड माइक्रोफोन भी मिल जाता है।
साउंड की बात करें तो टीवी के 55, 65, और 75 इंच मॉडल में 2 चैनल स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इनमें 30W तक आउटपुट मिल जाता है। वहीं, 85 इंच मॉडल में कंपनी ने 2.1 चैनल वाला स्पीकर सिस्टम दिया है। इसमें 40W तक आउटपुट मिल जाता है। कनेक्टिविटी फीचर्स देखें तो टीवी में चार HDMI पोर्ट दिए गए हैं। दो यूएसबी पोर्ट यहां मिल जाते हैं। टीवी में ईथरनेट और RF इनुपट भी है। इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 का सपोर्ट यहां मिल जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन