एनडीटीवी ने इस बार भी दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट CES को करने के लिए पहुंचा लॉस वेगस. इस बार के इवेंट में पहले की तुलना में अधिक मात्रा में मोबाइल फोन को डिसप्ले किया गया. OnePlus Concept का One फोन इस बार खास तौर पर छाया रहा. वहीं, TCL ने इस इवेंट में कम बजट के फोलडिंग फोन को मार्केट में लॉन्च किया. हमने VIVO जैसे बड़े ब्रांड के लॉन्च को भी खास तौर पर कवर किया.
विज्ञापन
विज्ञापन