चीन की जानीमानी इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी TCL अब TCL 560 के साथ स्मार्टफोन सेगमेंट के आ गई है। वैसे TCL का भारत के बाज़ार से पहले भी रिश्ता रहा है, पहले कंपनी अपने सब ब्रांड Alcatel वनटच के साथ आई थी। अब कंपनी अपने नाम से मोबाइल बेच रही है। आप इसे ख़रीदने के लिए मज़बूर हो जाए इसकी एक वजह है इसका eye-biometric verification feature. लेकिन क्या सिर्फ़ इसी फीचर की वजह से इस मोबाइल को खरीदा जा सकता है?
विज्ञापन
विज्ञापन