एलन मस्क ने भारत से पहले इस पड़ोसी देश में शुरू की अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस , प्लान 3,100 रुपये से शुरू
एलन मस्क ने अपने X पोस्ट के जरिए भूटान में Starlink की उपलब्धता की घोषणा की है। अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा, "Starlink अब भूटान में उपलब्ध!" दरअसल मस्क और Starlink ने इसकी जानकारी दुनिया के साथ बीते मंगलवार को शेयर की, लेकिन नेटवर्क भूटान में पिछले साल दिसंबर से ही आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका था। Starlink एलन मस्क की कंपनी SpaceX द्वारा ऑपरेट किए जाने वाली एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है, जिसका उद्देश्य दुनिया के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में भी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है।