Jeff Bezos की कंपनी Blue Origin ने TeraWave नाम से नया सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क लॉन्च किया है, जो SpaceX के Starlink को चुनौती देगा।
Jeff Bezos की कंपनी Blue Origin ने नया TeraWave सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क लॉन्च किया
Jeff Bezos की स्पेस कंपनी Blue Origin ने सैटेलाइट इंटरनेट सेगमेंट में एंट्री का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने नए कम्युनिकेशन नेटवर्क TeraWave को पेश किया है, जिसे सीधे तौर पर Elon Musk की SpaceX और उसकी Starlink सर्विस को चुनौती देने वाला कदम माना जा रहा है। Blue Origin के मुताबिक, TeraWave सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन की तैनाती 2027 की चौथी तिमाही से शुरू की जाएगी।
कंपनी ने बताया है कि TeraWave नेटवर्क के तहत कुल 5,408 सैटेलाइट्स को Low Earth Orbit (LEO) और Medium Earth Orbit (MEO) में तैनात किया जाएगा। ये सैटेलाइट्स पृथ्वी से करीब 100 मील से लेकर 21,000 मील की ऊंचाई तक अलग-अलग ऑर्बिट्स में होंगे। Blue Origin का कहना है कि यह मल्टी-ऑर्बिट डिजाइन हाई-थ्रूपुट कनेक्टिविटी देने में मदद करेगा, खासकर उन इलाकों में जहां फाइबर नेटवर्क बिछाना महंगा, तकनीकी रूप से मुश्किल या समय लेने वाला होता है।
Blue Origin के अनुसार, TeraWave नेटवर्क की डेटा कैपेसिटी 6 टेराबिट प्रति सेकेंड तक होगी। कंपनी ने साफ किया है कि यह सर्विस आम घरेलू यूजर्स के बजाय एंटरप्राइज, डेटा सेंटर्स और सरकारी ग्राहकों को टारगेट करेगी। नेटवर्क को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह सिमेट्रिकल अपलोड और डाउनलोड स्पीड, ज्यादा रेडंडेंसी और तेजी से स्केल होने वाली कनेक्टिविटी उपलब्ध करा सके।
कंपनी ने बयान में कहा कि TeraWave उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें ज्यादा थ्रूपुट, भरोसेमंद नेटवर्क और फाइबर बैकहॉल के साथ हाई-परफॉर्मेंस RF और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी चाहिए। Blue Origin का दावा है कि इसका आर्किटेक्चर मौजूदा ग्राउंड-बेस्ड नेटवर्क्स को सपोर्ट और कॉम्प्लिमेंट करेगा।
Bezos ऐसे वक्त में सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट में उतर रहे हैं, जब यह सेक्टर पहले से ही काफी प्रतिस्पर्धी हो चुका है। फिलहाल इस सेगमेंट में Elon Musk की SpaceX का Starlink नेटवर्क सबसे आगे माना जाता है। Starlink के पास इस समय 9,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स ऑर्बिट में मौजूद हैं और यह दुनिया भर में करीब 9 मिलियन ग्राहकों को सर्विस दे रहा है।
इसी बीच Amazon भी अपने सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। कंपनी ने पिछले साल Project Kuiper को रीब्रांड कर Leo नाम दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon अप्रैल 2025 से अब तक 180 सैटेलाइट्स लॉन्च कर चुका है, जिनमें United Launch Alliance और SpaceX जैसे पार्टनर्स की मदद ली गई है। आगे चलकर Amazon की कुछ सैटेलाइट लॉन्चिंग जिम्मेदारी Blue Origin संभाल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Sony LinkBuds Clip लॉन्च, दमदार ऑडियो फीचर्स के साथ लंबे समय तक चलेगी बैटरी