Starlink ने भारत में Finance और Accounting Department के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें Tax Manager, Accounting Manager, Payments Manager और Senior Treasury Analyst जैसे रोल शामिल हैं।
Photo Credit: Reuters
Starlink ने फिलहाल चार जॉब पोस्टिंग रिलीज की हैं
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट यूनिट Starlink ने भारत में अपने ऑपरेशंस के लिए पहली बार लोकल हायरिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने LinkedIn और अपने ऑफिशियल SpaceX Careers Portal पर कई जॉब ओपनिंग्स पोस्ट की हैं, जो इसके भारत में कमर्शियल लॉन्च की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही हैं। Starlink भारत में 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर सकती है। Starlink ने कथित तौर पर मुंबई, चेन्नई और नोएडा में अपने शुरुआती तीन गेटवे स्टेशन खोलने की अनुमति मांगी है। भविष्य में एक्सपेंशन की प्लानिंग भी तय है।
Starlink ने भारत में Finance और Accounting Department के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें Tax Manager, Accounting Manager, Payments Manager और Senior Treasury Analyst जैसे रोल शामिल हैं। ये सभी पद बेंगलुरु ऑफिस के लिए हैं, जिसे कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशनल हब बनाया है। वैकेंसी की जानकारी LinkedIn पर शेयर की गई है और साथ ही इन्हें पैरेंट कंपनी SpaceX की ऑफिशियल ग्लोबल वेबसाइट के करियर पेज पर भी अपडेट कर दिया गया है।
कंपनी ने LinkedIn पर मौजूद अपने जॉब पोस्टिंग में लिखा है कि (अनुवादित) “जैसे-जैसे Starlink दुनिया भर में अपने लो-लेटेंसी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड नेटवर्क का विस्तार कर रही है, भारत में उसकी सब्सिडियरी अब फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और कंप्लायंस संभालने के लिए एक एकाउंटिंग मैनेजर की तलाश में है।”
Starlink ने साफ किया है कि ये सभी नौकरियां पूरी तरह ऑन-साइट होंगी, यानी रिमोट या हाइब्रिड वर्क ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने कहा कि केवल भारत में वर्क ऑथराइजेशन रखने वाले लोकल उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर टैप करें और पेज पर मौजूद Apply बजन पर टैप करके मांगी गई जानकारियां सबमिट करें;
बता दें कि Starlink फिलहाल भारत में अपनी सर्विस लॉन्च से पहले ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी ट्रायल्स पर काम कर रही है। कंपनी ने पहले मुंबई में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) के अधिकारियों को अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस का डेमो भी दिखाया था ताकि लॉफुल इंटरसेप्शन और सिक्योरिटी कंप्लायंस की आवश्यकताएं पूरी की जा सकें।
इसके अलावा, हालिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Starlink ने मुंबई, चेन्नई और नोएडा में अपने शुरुआती तीन गेटवे स्टेशन खोलने की अनुमति मांगी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
VinFast की VF6, VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo 8, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord 6 में हो सकता है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
एक टच में डिजिटल अरेस्ट, स्कैम से बचाएगा 'Kill Switch', UPI और बैंक ऐप्स में मिलेगा इमरजेंसी बटन