भारत के स्पेस मिशन के लिए साल 2022 उत्साह जनक रहा। कमर्शल स्पेस सेक्टर में भारत ने दुनिया को अपना दबदबा दिखाया और इसरो के सबसे भारी रॉकेट LVM3 ने OneWeb के 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स लॉन्च कर डाले।
Vikram-S का वजन 545 किलोग्राम है और यह 6 मीटर लंबा रॉकेट है। यह अपनी पहली उड़ान में स्पेस किड्ज इंडिया, बाजूमक आर्मेनिया और एन-स्पेस टेक इंडिया के तीन सैटेलाइट्स को ले जाएगा।