वर्चुअल इवेंट, जिसे आधिकारिक तौर पर Galaxy Unpacked कहा जाता है, सैमसंग के ऑनलाइन चैनलों के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Galaxy Note 20 सीरीज़ वास्तव में शोस्टॉपर होगी, हालांकि Galaxy Z Fold 2 5G भी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है।
अफवाहों का कहना है कि गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ में स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20+ और Galaxy Note 20 Ultra शामिल होंगे। तीनों मॉडल के कैमरे और बैटरी में अंतर होने की उम्मीद है।