Samsung Galaxy M51 को एक मिड-रेंज डिवाइस बताया गया है, और रिपोर्ट जुलाई में लॉन्च होने की तरफ इशारा करती है। हालांकि, भारत लॉन्च में ज़रा देरी हो सकती है।
Samsung Galaxy M51 के साथ ही Galaxy M31s की जानकारी भी सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस मॉडल नंबर SM-M317F के साथ आ सकता है और इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल होने का भी दावा है।
Samsung Galaxy M51 में में एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। गैलेक्सी एम51 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी होगा, जो रेंडर के मुताबिक, ऊपर किनारे पर होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम51 में वॉल्यूम और पावर बटन दायीं ओर दिए जाएंगे।