Samsung Galaxy M51 को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। फोन को अगले महीने लॉन्च करने की जानकारी दे दी गई है और स्मार्टफोन पहले ही कई बार लीक हो चुका है। लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 पार्ट नंबर SM6150 वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करेगा। यह मॉडल नंबर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से जुड़ा है, जो Galaxy M40 पर भी देखा गया है। Samsung Galaxy M51 को पिछले साल जून में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M40 का अपग्रेड बताया जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 को मॉडल नंबर SM-M515F के साथ गीकबेंच पर
लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जो कि वन यूआई सॉफ्टवेयर होगा। फोन स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Samsung Galaxy M51 में 8 जीबी रैम होगी। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 546 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,784 स्कोर मिला है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 को एक मिड-रेंज डिवाइस
बताया गया है, और रिपोर्ट जुलाई में लॉन्च होने की तरफ इशारा करती है। हालांकि, भारत लॉन्च में ज़रा देरी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि गैलेक्सी एम51 जनवरी में भारत में लॉन्च हुए
Galaxy A51 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है और यह "कुछ हार्डवेयर और डिज़ाइन में बदलाव के साथ" आ सकता है, जैसे कि "एक विशाल बैटरी।"
पिछले रेंडर लीक से पता चलता है कि इसके स्क्रीन के ऊपर बायीं ओर सेल्फी कैमरा कटआउट होगा और यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। लीक किए गए स्पेसिफिकेशन में 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले शामिल है। एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि गैलेक्सी एम51 को गैलेक्सी एम41 कहा जा सकता है।
कोरियाई दिग्गज ने सैमसंग गैलेक्सी एम50 नाम से कोई फोन लॉन्च नहीं किया है। इसलिए यदि Galaxy M51 पेश होता है तो यह पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy M40 का अपग्रेड हो सकता है।