Samsung Galaxy M51 और Galaxy M31s को सैमसंग कथित तौर पर भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफवाहों में रहे दोनों गैलेक्सी स्मार्टफोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। यह भी कहा गया है कि गैलेक्सी एम51 मौजूदा गैलेक्सी ए51 का रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है और यह मॉडल नंबर SM-M515F के साथ आएगा। दूसरी ओर, गैलेक्सी एम31एस को मॉडल नंबर SM-M317F के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Samsung ने अभी तक इन दोनों स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है, इसलिए इन सभी जानकारियों को लीक मात्र ही समझना बेहतर होगा।
Samsung Galaxy M51 (rumoured)
सैमसंग गैलेक्सी एम51 की बात करें तो SamMobile की एक
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी फोन मौजूदा
गैलेक्सी ए51 का रीब्रांडेड वेरिएंट होगा। हालांकि यह भी कहा गया है कि इसके हार्डवेयर और डिज़ाइन में कुछ बदलाव होंगे, जैसे कि यह एक बड़ी बैटरी से लैस होगा। रिपोर्ट ने यह भी इशारा दिया है कि फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कब किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई। पिछले महीने सामने आई
एक रिपोर्ट ने भी Galaxy M51 पर काम चलने के संकेत दिए थे। अफवाह थी कि फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और यह 6.5 इंच के फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई थी कि Galaxy M51 को Galaxy M41 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ताज़ा रिपोर्ट ने इस अफवाह का खंडन किया है और दावा किया है कि सैमसंग इस फोन को गैलेक्सी एम51 के नाम से ही लॉन्च करेगी।
Samsung Galaxy M31s (rumoured)
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के मॉडल नंबर SM-M317F के साथ आने का अनुमान है। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल होने के अलावा रिपोर्ट में स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि यह भी कहा गया है कि Galaxy M51 और Galaxy M31s को लॉन्च के बाद एक 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भी मिल सकता है।