Amazon Rewards Gold: Prime Day Sale से पहले ग्रहकों को बड़ा तोहफा! हर खरीद पर मिलेगा फायदा
Amazon ने Prime Day Sale 2025 से पहले अपने Pay Rewards सिस्टम में नई चीज जोड़ी है और यह है Rewards Gold Cashback प्रोग्राम। Prime मेंबर्स इस प्रोग्राम के तहत 5% तक का कैशबैक कमा सकते हैं, जबकि नॉन‑Prime यूजर्स को यह फायदा 3 % तक मिलेगा। इस एक्सक्लूसिव ऑफर का मकसद ग्राहकों को Amazon Pay से बिल भुगतान, शॉपिंग और रिचार्ज जैसी ट्रांजैक्शन के लिए प्रोत्साहित करना है।