आ गया दुनिया का पहला AI Chef, रेस्टोरेंट भी देगा 2070 की फील!
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब खाने-पीने की दुनिया में भी क्रांति ला रहा है। दुबई में सितंबर से खुलने वाला WOOHOO रेस्टोरेंट दुनिया का पहला ऐसा डाइनिंग स्पेस होगा, जहां मेन्यू और फ्लेवर कॉम्बिनेशन तैयार करेगा AI शेफ “Chef Aiman”। इन्हें फिर ह्यूमन शेफ द्वारा रिफाइन किया जाएगा। इसका मकसद ह्यूमन कुकिंग को बदलना नहीं, बल्कि एन्हांस करना और किचन वेस्ट को कम करके सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है।