Redmi K30 Pro चीन में 24 मार्च को लॉन्च होने वाला है और खबर है कि यह स्मार्टफोन बाजार में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। अब लेटेस्ट रिपोर्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं यह बात सच हो सकती है। आगामी फोन को हाल ही में चीन के एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,000 रुपये) कीमत के साथ देखा गया है। इसके अलावा शाओमी सब-ब्रांड ने फोन की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन जैसे 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, डुअल ओआईएस सपोर्ट और एचडीआर10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ डीसी डिमिंग और 1200 निट ब्राइटनेस का भी खुलासा किया है।
कीमत की बात करें तो कई यूज़र्स ने रेडमी के30 प्रो की कीमत का स्क्रीनशॉट लिस्टिंग को Suning पर साझा किया है और यह स्पष्ट रूप से फोन की कीमत 3,299 युआन (लगभग 33,000 रुपये) दिखाता है। हालांकि अब कीमत को हटा दिया गया है, लेकिन लिस्टिंग अभी भी लाइव है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कीमत चीन में Realme X50 Pro 5G की कीमत से कम है। इस तरह रेडमी के30 प्रो कीमत के मामले में चीन में सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट वाला स्मार्टफोन बन जाएगा।
आधिकारिक टीज़र्स की बात करें तो एक टीज़र में Xiaomi ने यह भी खुलासा किया है कि Redmi K30 Pro में 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 सेंसर होगा। सेंसर का आकार 1/1.7-इंच का होगा और शार्प आउटपुट तस्वीरें देने के लिए यह कैमरा 4-इन-1 पिक्सल बाइनिंग प्रोसेस करेगा।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि रेडमी के30 प्रो स्टेबलाइजेशन के लिए डुअल OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और टेलीफोटो लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा।
टीज़र में यह भी जानकारी दी गई है कि Redmi K30 Pro में शामिल टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल ज़ूम आउटपुट सपोर्ट करेगा। एक अन्य टीज़र से पता चलता है कि ओआईएस और ईआईएस वीडियो कैप्चर करने के दौरान मिलकर काम करेंगे, ताकि वीडियो स्थिर बने।
डिस्प्ले की बात करें तो आधिकारिक रेडमी अकाउंट के द्वारा जानकारी मिली है कि फोन में सैमसंग द्वारा बनाया गया सुपर एमोलेड पैनल होगा। Redmi K30 Pro का यह डिस्प्ले पैनल 1200 निट्स, 5000000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले HDR10+ स्पोर्ट करेगा। इसके अलावा डिस्प्ले ब्लू लाइट एक्सपोज़र से सुरक्षा के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। साथ ही इसमें कंपनी द्वारा डेवलप DC Dimming के लिए सपोर्ट मौजूद होगा। पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल के इसमें कस्टोमाइज़ हो सकने वाली लाइटिंग का फीचर भी मौजूद होगा व्यवस्था है।