फोन के नाम से समझ आता है कि Realme X50t 5G फोन में 5जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग का कथित मॉडल नंबर RMX2052, इससे पहले Google Play listing supported devices लिस्टिंग में भी लिस्ट हुआ था।
Realme X50t 5G में भी डुअल-होल पंच डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिए जाने का दावा है। दावा है कि Realme का नया फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।
Realme X50 5G स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है और इससे ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 768जी को माना जाता है। रिपोर्ट इशारा देती है कि नया Realme X50t 5G स्मार्टफोन Snapdragon 768G प्रोसेसर या फिर MediaTek के नए Dimensity 1000 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।