Realme X50t 5G स्मार्टफोन Realme X50 सीरीज़ का एक अलग स्मार्टफोन हो सकता है। रियलमी एक्स50टी 5जी नाम का मॉडल नंबर RMX2052 के साथ Google Play सपोर्टेड डिवाइस पर लिस्टेड देखा गया है। हालांकि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में किसी प्रकार का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जैसा कि इस कथित रियलमी एक्स50टी 5जी के नाम से ही समझ आता है कि इसमें 5जी सपोर्ट शामिल होगा।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार,
रियलमी फोन जिसका नाम Realme X50t 5G बताया गया है, वो मॉडल नंबर RMX2052 के साथ Google Play की सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में देखा गया है। फोन के नाम और उसके मॉडल नंबर के अलावा किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस लिस्टिंग में नहीं दी गई है। रिपोर्ट में यह संकेत भी दिया गया है कि Realme X50t 5G में लगाया गया 't' 'Turbo' के लिए इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब है कि रियलमी एक्स50टी 5जी स्मार्टफोन
Realme X50 5G का एक ज्यादा दमदार वेरिएंट होगा।
रियलमी एक्स50 5जी की बात करें, तो यह स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है और इससे ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 768जी को माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी एक्स50टी 5जी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर या फिर डायमंसिटी 1000 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फिलहाल, रियलमी एक्स50टी 5जी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई साफ जानकारी उपलब्ध नहीं है और न ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन से संबंधित कीमत, उपलब्धता व यहां तक कि इसकी मौजूदगी तक की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
याद दिला दें, रियलमी एक्स50 5जी स्मार्टफोन इस साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया है, जिसका डिस्प्ले 6.57 इंच और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का है। इसके अलावा इसमें डुअल सेल्फी कैमरा होल-पंच के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है। वहीं, इसकी बैटरी 4,200 एमएएच की है, जिसमें 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।