8GB रैम, 7000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ Realme P4x, Watch 5 का लॉन्च 4 दिसंबर को, जानें सबकुछ
Realme मार्केट में नई हलचल करने के लिए तैयार है। कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Realme P4x मार्केट में उतारने जा रही है जिसके साथ में कंपनी नई स्मार्टवॉच Realme Watch 5 भी लॉन्च करेगी। रियलमी पी4एक्स के रूप में कंपनी विशाल बैटरी वाले सबसे तेज फोन को प्रोमोट कर रही है। वहीं, Realme Watch 5 स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले होगा। यह IP68 रेटिंग के साथ आने वाली है। इसमें कंपनी ने 20 दिन तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया है।