Realme की नई सीरीज Realme 13 Pro को इस महीने के आखिर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ Realme Watch S2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च होगी। एक नए टीजर में वॉच के प्रमुख स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा किया गया है। दावा है कि नई रियलमी वॉच में एआई की खूबियां शामिल होंगी। Realme Watch S2 को फ्लिपकार्ट पर मौजूद माइक्रोसाइट में देखा जा चुका है। कंपनी की वेबसाइट पर भी यह स्पॉट हुई है।
Realme के
मुताबिक, Watch S2 में 20 दिनों तक चलने वाले बैटरी मिलेगी। एआई इस वॉच की बड़ी खूबी होगी। 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को यूजर्स सिलेक्ट कर पाएंगे, जिन्हें एआई से एनालाइज किया जा सकेगा। लोग अपने पसंदीदा वॉच फेस भी इस घड़ी में लगा पाएंगे। दावा है कि एआई से वॉइस असिस्टेंट में भी सुधार आएगा।
Realme Watch S2 को अर्ली बर्ड ऑफर के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। खरीदने वालों को ऑफर्स की पेशकश भी की जाएगी। पिछले वीक यह कन्फर्म हो गया था कि नई रियलमी स्मार्टवॉच में ChatGPT AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट होगा। मुमकिन है कि वॉच में एमोलेड डिस्प्ले वाला डायल होगा। यह जीपीएस को भी सपोर्ट कर सकती है।
वॉच का डिजाइन और हार्डवेयर डिटेल्स सामने आना अभी बाकी है। इससे पहले Realme Watch S2 को FCC सर्टिफिकेशन में देखा गया था। इसका मॉडल नंबर RMW2401 है। स्मार्टवॉच में 380mAh की बैटरी होने की बात सामने आई थी। लिस्टिंग से पता चला था कि अपकमिंग स्मार्टवॉच में राइट साइड में एक सर्कुलर बटन होगा। यह क्राउन बटन के साथ में मौजूद होगा। सेंटर में इसके सेंसर्स मौजूद होंगे। इसके स्पेसिफिकेशंस Realme Watch S से अपग्रेडेड हो सकते हैं।