आने वाले दिनों OnePlus, Realme, Samsung जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इनमें OnePlus 15R, Realme 16 Pro सीरीज के Realme 16 Pro और Realme 16 Pro प्लस अभी से काफी चर्चा बटोर रहे हैं। OnePlus 15R को कंपनी भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट देखने को मिलेगा।
इन स्मार्टफोन्स की रियर कैमरा कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। ये स्मार्टफोन्स अलग कैमरा लेआउट के साथ हैं। इनमें से एक स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट हाल ही में लॉन्च किए गए Apple के iPhone 16 Pro Max के जैसी है। इन स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी 60 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी।
इनमें से एक स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट हाल ही में लॉन्च किए गए Apple के iPhone 16 Pro Max के समान है। यह Realme Narzo 90 Pro 5G हो सकता है। इस टीजर में दूसरा स्मार्टफोन रेक्टैंगुलर शेप वाली कैमरा यूनिट के साथ है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में राउंडेड कॉर्नर हैं। दूसरा स्मार्टफोन रेक्टैंगुलर शेप वाली कैमरा यूनिट के साथ है।