वनिला Narzo 90 5G फोन विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक कलर शेड्स में आ सकता है।
Realme Narzo 90 सीरीज में 7000mAh तक बैटरी और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Realme Narzo 90 सीरीज को कंपनी 16 दिसंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G शामिल होंगे। लॉन्च से पहले दोनों ही स्मार्टफोन्स के प्राइस डिटेल्स लीक हो गए हैं। स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस कंपनी काफी समय से टीज कर रही है। फोन में 7000mAh तक बैटरी और 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं सभी खास बातें इनके बारे में।
Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स की प्राइसिंग सामने आई है। सीरीज के Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G की भारत में कीमत लीक हो गई है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने X पर दोनों फोन की कीमत का खुलासा किया है। Realme Narzo 90 5G की कीमत 17,999 रुपये बताई गई है जबकि Narzo 90x 5G की कीमत 14,999 रुपये बताई गई है। यह कीमत टिप्स्टर ने इंट्रोडक्ट्री बैंक ऑफर व डिस्काउंट समेत रिवील की है।
Amazon पर Realme Narzo 90 सीरीज के लिए एक डेडीकेटेड साइट भी लाइव की गई है। यहां पर फोन के कलर वेरिएंट्स भी रिवील किए गए हैं। वनिला Narzo 90 5G फोन विक्ट्री गोल्ड और कार्बन ब्लैक में आ सकता है। फोन का वजन 181 ग्राम होगा और मोटाई 7.79mm होगी।
दूसरी ओर Narzo 90x 5G नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू शेड्स में पेश किया जा सकता है। दोनों ही फोन में 7000mAh की बैटरी होगी औक 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। Narzo 90 5G में कंपनी बाइपास चार्जिंग और वायर्ड रीवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी देने वाली है। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए ब्रांड ने IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स दी हैं। सीरीज के लॉन्च में केवल तीन दिन का समय शेष रह गया है। इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च से संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी