Realme GT 6T को पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था। यह देश में आया पहला फोन था, जिसमें Qualcomm का 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर शामिल था। Realme GT 6T में 12GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलती है। इसकी कुछ अन्य खासियतें 50MP Sony LYT-600 मेन रियर सेंसर, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी और LTPO AMOLED डिस्प्ले है। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि Realme इस स्मार्टफोन के सक्सेसर, यानी Realme GT 7T पर काम कर रही है। इसके भी GT 5T के समान तुल्नात्मक रूप से कम कीमत में हाई-एंड हार्डवेयर पैक करने की संभावना है।
91मोबाइल्स ने रियलमी कर्मचारी के हवाले से अपनी
रिपोर्ट में दावा किया है कि Realme GT 7T को डेवलप किया जा रहा है। यह GT 6T का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट यह भी कहती है कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इसे भारत या चीन में कब लॉन्च किया जाएगा। फोन के 8GB रैम और ब्लू कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि यह अपकमिंग डिवाइस मॉडल नंबर RMX5085 के साथ आएगा, जिसे पहले ही इंडोनेशियाई TKDN रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पर रजिस्टर किया जा चुका है। इसके अलावा, यह भी इशारा दिया गया है कि फोन को NFC सपोर्ट और INT के साथ पेश किया जाएगा। इनमें से बाद वाला ऐप्पल के इंटरकॉम फीचर के समान काम करता है।
पिछले साल मई में लॉन्च हुए Realme GT 6T को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में
लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल आता है। फोन को 8GB+256GB और 12GB+256GB ऑप्शंस में भी लाया गया और लॉन्च के समय इनकी कीमत 32,999 रुपये व 35,999 रुपये थी। इसका टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये का था। लॉन्च के बाद से कई बार फोन पर भारी डिस्काउंट भी मिला है।
डुअल-सिम (नैनो) Realme GT 6T फोन 6.78 इंच फुल एचडी+ (1,264x2,780 पिक्सल्स) LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस आता है। इसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच पहुंच सकता है। पीक ब्राइटनैस 1,000 निट्स की है। Realme GT 6T में 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर है। फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा है, जो Sony LYT-600 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX615 शूटर है। इसमें 5,500mAh बैटरी मिलती है, जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 191 ग्राम है।