Realme Band में पांच डायल फेस हैं। रियलमी बैंड में एक PPG ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर पहले से लोड आता है, जो हर पांच मिनट में यूज़र्स की हृदय गति को मापने की क्षमता रखता है।
Realme Band के एक्टिविटी पेज को कंपनी ने अपडेट किया है जिसे इस फिटनेस बैंड के फीचर्स सार्वजनिक हो गए हैं। इस बैंड को 9 स्पोर्ट्स मोड के साथ लिस्ट किया गया है- बाइकिंग, वॉकिंग, हाइकिंग, क्लाइमिंग, योगा, फिटनेस, स्पिनिंग और क्रिकेट।