Realme P3 Pro गेमिंग के शौकीनों को कर सकता है इम्प्रेस! सामने आया बेंचमार्किंग स्कोर; जल्द होगा लॉन्च
एक Realme स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX5032 के साथ Geekbench पर टेस्ट किया गया है। मॉडल नंबर पहले भी कई सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है और इसे Realme P3 Pro के साथ जोड़ा जा रहा है। कथित स्मार्टफोन को Android 15, 11.13GB रैम (टिपिकली 12GB) और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ टेस्ट किया गया है। इस कॉन्फिगरेशन के साथ इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1188 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3283 अंक मिले हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन की तरह प्रोमोट कर रही है।