Realme 14 Pro 5G सीरीज को भारत में इस महीने पेश किया जाना है। जैसे-जैसे लॉन्च का समय नजदीक आ रहा है, अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन्स की डिटेल्स ऑनलाइन लीक होनी तेज हो गई है। एक ओर कंपनी लगातार Realme 14 Pro को टीज कर रही है, दूसरी ओर स्मार्टफोन को लेकर एक के बाद एक नए लीक्स देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन को अब Geekbench पर लिस्ट किया गया है, जो इसका परफॉर्मेंस स्कोर और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देता है। Realme ने पिछले महीने अपकमिंग फोन के कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग रियर पैनल को दिखाया था। इसके 1.5K डिस्प्ले और पतले बेजल्स वाले डिजाइन के साथ आने की पुष्टि की जा चुकी है। सीरीज में Realme 14 Pro 5G के साथ 14 Pro+ 5G मॉडल शामिल होने की उम्मीद है।
Realme 14 Pro 5G को Geekbench पर मॉडल नंबर RMX5056 के साथ
लिस्ट किया गया है। फोन को 7.30GB (8GB) रैम और Android 15 के साथ टेस्ट किया गया है। लिस्टिंग बताती है कि इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जिसमें चार कोर 2.00GHz और चार कोर 2.50GHz पर क्लॉक्ड होंगे।
आर्किटेक्चर से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह MediaTek Dimensity 7300 SoC हो सकता है, जिसे ARM Mali-G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा जाएगा। Geekbench पर इस कॉन्फिगरेशन के साथ मॉडल ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1006 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2962 स्कोर हासिल किया है।
Realme इससे पहले पुष्टि कर चुकी है कि Realme 14 Pro 5G सीरीज Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगी। यहां कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि कौनसा मॉडल Qualcomm चिपसेट के साथ आने वाला है। गीकबेंच लिस्टिंग इशारा देती है कि
Realme 14 Pro+ 5G Qualcomm और 14 Pro 5G MediaTek SoC से लैस होगा।
कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग सीरीज में 6,000mAh बैटरी मिलेगी। फोन
1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगी। इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग शामिल है। फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल होगा। ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज 80W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी और इसमें कई AI बेस्ड फीचर्स भी मिल सकते हैं।