Realme अपनी नई 15 सीरीज में दो स्मार्ट AI फीचर्स लेकर आ रहा है, जो बजट और मिड-रेंज फोन यूजर्स के लिए प्रीमियम एक्सपीरियंस जैसी सुविधा देने वाले हैं। इनमें पहला है AI Edit Genie, जिससे यूजर बोलकर फोटो एडिट कर सकते हैं। कंपनी इसे इंडस्ट्री-फर्स्ट कह रही है। वहीं, दूसरा फीचर AI Party है, जो कैमरा-बेस्ड AI फीचर होगा। यह AI की मदद से कैमरा को और मार्ट बनाएगा, जिसमें कैमरा सिचुएशन को पहचानकर फोटो और वीडियो का लुक, फिल्टर, एक्सपोजर, शटर स्पीड आदि अपने आप अप्लाई कर देगा।
Realme ने प्रेस रिलीज के जरिए इन दोनों फीचर्स की जानकारी दी। इन AI फीचर्स को MWC 2025 के दौरान शोकेस किया था और अब ये जल्द ही Realme 15 और 15 Pro 5G स्मार्टफोन्स में रोलआउट किए जाएंगे। कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है लेकिन भारत और अन्य मार्केट्स में जुलाई 2025 तक इसकी
एंट्री तय मानी जा रही है।
AI Edit Genie फीचर की मदद से यूजर सिर्फ वॉइस कमांड देकर फोटो एडिट कर सकते हैं। "Remove background", "Put Hat", "Brighten face", या "Add sky effect" जैसे कमांड सुनकर AI खुद फोटो में बदलाव करेगा। यानी स्किल या मैन्युअल टूल्स की जरूरत नहीं।
वहीं, दूसरी ओर AI Party फीचर यूजर्स के कैमरा ऐप को सिचुएशन के मुताबिक ऑटोमैटिकली अपडेट करेगा। इसमें कैमरा खुलने पर AI आसपास के माहौल का डेटा इकट्ठा करेगा और उसके आधार पर पता लगाएगा कि यूजर कॉन्सर्ट में है या हाउस पार्ट में या किसी अन्य तरह की पार्टी में। इसके बाद कैमरा सेटिंग्स को बदलेगा, जिसमें एक्सपोजर, शटर स्पीड, कॉन्ट्रास्ट आदि को रियल-टाइम में बदला जाएगा।
Realme का दावा है कि ये AI फीचर्स खासकर यंग यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, ताकि बिना एडिटिंग स्किल के भी सोशल मीडिया के लिए स्मार्ट फोटो और वीडियो तैयार किए जा सकें।
Realme 15 सीरीज में कौन-कौन से नए AI फीचर मिलेंगे?
Realme 15 सीरीज में दो नए AI फीचर मिलेंगे - AI Edit Genie और AI Party। पहला वॉइस से फोटो एडिट करने देता है, दूसरा पार्टी के दौरान कैमरा को स्मार्ट बनाता है।
AI Edit Genie क्या करता है?
AI Edit Genie की मदद से आप बोलकर फोटो एडिट कर सकते हैं। जैसे "Remove background" कहने पर AI अपने आप बैकग्राउंड हटा देगा।
AI Party फीचर किसके लिए है?
AI Party कैमरा फीचर पार्टी, ग्रुप सेल्फी या स्टेज मोमेंट को पहचानकर कैमरा सेटिंग्स को अपने आप बदलेगा, जिसमें शटर स्पीड, कंट्रास्ट, फिल्टर आदि शामिल हैं।
क्या AI Edit Genie फीचर सभी Realme फोन में आएगा?
नहीं, फिलहाल यह फीचर्स सिर्फ Realme 15 और Realme 15 Pro 5G में शामिल किया जाएगा।
क्या इन AI फीचर्स के लिए इंटरनेट चाहिए?
AI Edit Genie को वॉइस कमांड्स के लिए इंटरनेट की जरूरत हो सकती है, लेकिन कंपनी ने अभी क्लियर डिटेल नहीं दी है।
Realme 15 सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी?
Realme ने ऑफिशियल डेट नहीं बताई, लेकिन उम्मीद है कि सीरीज के दोनों मॉडल्स जुलाई 2025 में भारत में लॉन्च हो जाएंगे।