Realme P3 Pro भारत में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इसे अब आधिकारिक तौर पर टीज करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को पर्दे के पीछे रखा गया है। कुछ लीक्स का कहना है कि अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल वाले OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। सीरीज में एक वेनिला मॉडल होने की भी उम्मीद है, जो Realme P3 के नाम से लॉन्च हो सकता है। इसे हाल ही में गीकबेंच पर टेस्ट किया गया था और अब, Realme P3 Pro को भी बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया गया है। लेटेस्ट लिस्टिंग अपकमिंग P-सीरीज के प्रो मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी देती है
एक Realme स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX5032 के साथ Geekbench पर
टेस्ट किया गया है। मॉडल नंबर पहले भी कई सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है और इसे Realme P3 Pro के साथ जोड़ा जा रहा है। कथित स्मार्टफोन को Android 15, 11.13GB रैम (टिपिकली 12GB) और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ टेस्ट किया गया है। इस कॉन्फिगरेशन के साथ इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 1188 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3283 अंक मिले हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन की तरह प्रोमोट कर रही है।
यहां चिपसेट के मॉडल नेम की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Realme P3 Pro में Snapdragon 7s Gen 3 SoC मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें कुल आठ कोर में से चार कोर 1.80GHz, तीन कोर 2.40GHz और एक कोर 2.50GHz पर क्लॉक्ड है।
Realme ने पहले ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सीरीज (BGIS) 2025 और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज (BMPS) 2025 के लिए आधिकारिक स्मार्टफोन स्पॉन्सर के तौर पर अपनी साझेदारी की
घोषणा कर दी है। उम्मीद है कि Realme P3 Pro भारत में फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन कम से कम एक कॉन्फिगरेशन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आ सकता है।
कुछ अन्य लीक्स की बात करें, तो Relame P3 Pro को Realme 14 Pro के रीबैज के रूप में पेश किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो हम इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स के शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं।