Zuchongzhi-3: चीन का नया सुपरकंप्यूटर Google के Sycamore से 10 लाख गुना तेज!
चीन ने Zuchongzhi-3 नाम का नया सुपरकंडक्टिंग क्वांटम कंप्यूटर पेश किया है, जो गूगल के Sycamore से 1 मिलियन गुना तेज और दुनिया के सबसे ताकतवर सुपरकंप्यूटर से क्वाड्रिलियन (10^15) गुना तेज काम करता है। Physical Review Letters में पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक, यह कंप्यूटर 105 क्वांटम बिट्स (Qubits) और 182 कपलर्स से लैस है, जो इसे Quantum Random Circuit Sampling (RCS) टास्क में अब तक का सबसे तेज बनाता है।