गाड़ी चलाने वाले और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए सरकार ने नया अपडेट जारी किया है। अब वाहन मालिक घर बैठे मोबाइल से ही अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं। जानिए जरूरी डिटेल और स्टेप्स
Photo Credit: MoRTH
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) होल्डर्स और व्हीकल रजिस्ट्रेशन (RC) रखने वाले लोगों के लिए परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने एक नया नियम लागू किया है। मंत्रालय का कहना है कि अब हर वाहन मालिक और लाइसेंस धारक को अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना जरूरी है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों की इसकी जानकारी दी है और साफ किया है कि मोबाइल नंबर अपडेट करने से गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जरूरी जानकारियां समय पर मिलेंगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या दिक्कत से बचा जा सकेगा। खास बात यह है कि इसके लिए अब आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर से यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
परिवहन और सार्थी पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपके पास कुछ बुनियादी जानकारियां होनी चाहिए। इनमें वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, वाहन का चेसिस नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर की जन्म तिथि शामिल है। इन जानकारियों को दर्ज किए बिना आपका आवेदन सबमिट नहीं हो पाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस-धारकों तथा पंजिकृत वाहन मालिकों से आग्रह है कि वे अपना मोबाइल नंबर शीघ्र वाहन एवं सारथी पोर्टल पर अपडेट करवा लें।#Parivahan #Sarathi #DigitalIndia pic.twitter.com/pKriu04MaL
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) September 28, 2025
MoRTH के अनुसार, जब आप परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (vahan.parivahan.gov.in या sarathi.parivahan.gov.in) पर जाएंगे, तो स्क्रीन पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन पॉप-अप के रूप में दिखाई देगा। यहां दो QR कोड भी दिखाई देंगे, जिन्हें स्कैन कर सीधे पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है। पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको अपने वाहन की डिटेल भरनी होगी। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में दर्ज हो जाएगा।
ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अगर इंटरनेट कनेक्शन न हो या ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी न कर पा रहे हों तो RTO ऑफिस जाकर भी मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा सकता है। मंत्रालय का कहना है कि अपडेटेड नंबर से लाइसेंस और गाड़ी से जुड़ी सूचनाएं समय पर और सही तरीके से पहुंचेंगी, जिससे वाहन मालिकों और ड्राइवरों को सुविधा मिलेगी।
सरकार के मुताबिक मोबाइल नंबर अपडेट करने से सभी जरूरी सूचनाएं समय पर मिलेंगी, जैसे लाइसेंस रिन्यूअल, रजिस्ट्रेशन और ट्रैफिक नोटिफिकेशन।
व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, चेसिस नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और लाइसेंस होल्डर की जन्म तिथि।
आपको vahan.parivahan.gov.in या sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर डिटेल भरनी होगी और आवेदन सबमिट करना होगा।
नहीं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो RTO जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
फिलहाल अपडेटेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट और QR कोड का इस्तेमाल करना होगा, ऐप से सीधा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
आमतौर पर अपडेट सबमिट करने के बाद कुछ दिनों में आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में लिंक हो जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
IIT फेस्ट में Dhurandhar फिल्म के पॉपुलर गाने पर नाचा रोबोट, वीडियो हुआ वायरल
New Year के जश्न के लिए Zomato-Swiggy के भरोसे न रहें! होना पड़ सकता है निराश
साल 2025 की यादों को Google Photos की मदद से करें तैयार, ये है आसान तरीका
Realme Narzo 90x 5G vs Oppo K13x 5G vs Samsung Galaxy F16 5G: खरीदने से पहले जानें कौन सा है बैस्ट