Google ने साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान YouGov के साथ साझेदारी में एक सर्वे किया।
गूगल के अनुसार, एंड्रॉयड सिक्योरिटी सिस्टम iOS के मुकाबले आए दिन लाखों यूजर्स को ऑनलाइन साइबर अटैक से बचाता है।
साइबरसिक्योरिटी आज के समय में दुनिया भर में लोगों के लिए एक चुनौती से कम नहीं है। ऑनलाइन फ्रॉड और ठगी की हजारों घटनाएं रोजाना सुनने में आती हैं। मोबाइल से भी ठगी के कई मामले आए दिन सुनने में आते रहते हैं। ऐसे में मोबाइल सिक्योरिटी भी आज के समय में एक अहम मुद्दा है। बहुत से लोगों का मानना है कि एंड्रॉयड फोन के मुकाबले Apple के iPhone सिक्योरिटी के मामले में ज्यादा भरोसेमंद हैं। लेकिन Google का कहना इसका उलट है। गूगल ने कहा है कि एंड्रॉयड सिक्योरिटी सिस्टम iOS के मुकाबले आए दिन लाखों यूजर्स को ऑनलाइन साइबर अटैक होने से बचाता है।
Google ने साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान YouGov के साथ साझेदारी में एक सर्वे किया। इसमें अमेरिका, भारत और ब्राजील के 5 हजार स्मार्टफोन्स यूजर को लेकर सर्वे किया गया। 9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, स्पैम और स्कैम टेक्स्ट को लेकर कंपनी ने जो आंकड़े इकट्ठे किए हैं वो हैरान करने वाले हैं। सर्वे आधारित आंकड़ों के अनुसार रिपोर्ट में पाया गया है कि iPhone के मुकाबले एंड्रॉयड यूजर्स को स्कैम टेक्स्ट मैसेज रिसीव होने की संभावना 58 प्रतिशत कम थी। वहीं, पिक्सल यूजर्स में यह संभावना 96% कम पाई गई।
वहीं, iOS यूजर्स ने एक हफ्ते के अंदर एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले 65% ज्यादा स्कैम टेक्स्ट रिपोर्ट किए। इसी के साथ एप्पल के मुकाबले 20% ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स ने कहा कि उनका डिवाइस प्रोटेक्शन सिस्टम बहुत ज्यादा इफेक्टिव है। कुल मिलाकर इस सर्वे में पाया गया कि एंड्रॉयड यूजर्स अपने डिवाइसेज पर स्कैम के मामले में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। खासकर Google Pixel फोन पर।
Google ने कहा कि उसका एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर सिस्टम स्कैम और फ्रॉड से बचाने में बड़ा रोल प्ले कर रहा है। कंपनी का कहना है कि गूगल AI और मल्टी लेयर सिक्योरिटी सिस्टम इतना कारगर है कि किसी भी तरह के स्कैम के खतरे को यूजर तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लेता है और उसे वहीं पर रोक देता है। कंपनी के अनुसार, हर महीने एंड्रॉयड 10 बिलियन से ज्यादा संदिग्ध स्कैम कॉल और मैसेजेस को रोकता है। जबकि गूगल के RCS सेफ्टी चेक संदेहास्पद एक्टिविटी को लगातार ब्लॉक करते रहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो हवाला रैकेट
ये हैं 65 इंच डिस्प्ले वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, घर पर होगा जबरदस्त मनोरंजन
iPhone 16 पर अभी भी बंपर डिस्काउंट! यहां से खरीदने पर होगी Rs 7,500 की बचत
IND vs SA Women Live: आज मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन! भारत-साउथ अफ्रीका की फाइनल में टक्कर, यहां देखें Live