PUBG Mobile की पैरेंट कंपनी Krafton ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो Nautilus Mobile में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
PUBG: Battlegrounds और Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे पॉपुलर गेम्स के डेवलपर Krafton ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो Nautilus Mobile में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिया है। यह डील 14 मिलियन डॉलर (करीब 118 करोड़ रुपये) की बताई जा रही है और यह Krafton की भारत में पहली कंट्रोलिंग इन्वेस्टमेंट है। इस अधिग्रहण से नॉटिलस मोबाइल की क्षमताओं में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे स्टूडियो को अपने मौजूदा टाइटल्स को रिफाइन करने और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।