Bajaj ने अपने एकमात्र और बेहद लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak EV की बुकिंग पुणे और बेंगलुरु के लिए एक बार फिर से खोल दी है। इसकी बुकिंग हाल ही में तीन अन्य शहरों - औरंगाबाद, मैसूर और मैंगलोर के लिए भी खोली गई थी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की शुरुआत पुणे और बेंगलुरु से ही की थी, जिसके बाद इसमें तीन नए शहरों को जोड़ा गया। इसके अलावा, कंपनी Chetak EV को जल्द चेन्नई और हैदराबाद में लॉन्च करने की घोषणा भी कर चुकी है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खूबसूरत डिज़ाइन के साथ-साथ दमदार फीचर्स से लैस आता है। Bajaj Auto ने अपनी हाल ही में हुई अपनी 2020-21 वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी Chetak EV की डिलिवरी भारत में त्योहारी सीज़न के शुरू होने से ठीक पहले सितंबर वाली तीसरी तिमाही से शुरू करने की योजना बना रही है।
Bajaj Chetak की आधिकारिक
वेबसाइट पर बैनर के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है कि इसकी बुकिंग अब पुणे और बेगलुरु के लिए खोल दी गई है। इससे पहले भी कंपनी चेतक ईवी की बुकिंग को इन दो शहरों में खोल चुकी है, लेकिन दावे अनुसार, जबरदस्त बुकिंग के चलते बुकिंग को बंद कर दिया गया। अब, इन दोनों शहरों के लोग इस लोकप्रिय मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Made-in-India electric scooter) को कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं।
Bajaj Chetak price in India, specifications
Bajaj Chetak EV के दो वेरिएंट आते हैं, जिनमें से Urbane मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium मॉडल की कीमत 1.20 लाख रुपये है। यह एक्स-शोरूम कीमत है, जिसके बाद इसमें विभिन्न राज्यों के हिसाब से अलग टैक्स जोड़े आते हैं।
पावर और फीचर्स की बात करें, तो Bajaj Chetak Electric में 4.8kW क्षमता की मोटर लगी है, जो 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसकी बदौलत चेतक 70Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है। स्कूटर में 3kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो ईको मोड में 95Km और स्पोर्ट मोड में 85Km की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। चार्जिंग के लिए आम 5A पावर सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक अच्छी बात है। कंपनी ने यह दावा भी किया है कि चेतक स्कूटर को मात्र 1 घंटे में 25 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग को जल्द चेन्नई और हैदराबाद के लिए भी खोला जाएगा। शिपमेंट की सटीक तारीख को फिलहाल साझा नहीं किया गया है, लेकिन Bajaj Auto ने अपनी
2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी Bajaj Chetak EV की डिलिवरी भारत में त्योहारी सीज़न के शुरू होने से ठीक पहले सितंबर वाली तीसरी तिमाही से शुरू कर सकती है।