Rs 9 हजार से भी ज्यादा सस्ता हो गया Motorola Edge 60 Pro, कंपनी ने दिया तगड़ा ऑफर
Motorola Edge 60 Pro को कंपनी ने भारी छूट के साथ लिस्ट किया है। आमतौर पर फोन का अधिकतम खुदरा मूल्य, MRP Rs 36,999 रहता है। लेकिन www.motorola.in पर इस फोन 19% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यानी इस फोन को अब 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे IDFC क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI ट्रांजैक्शन पर खरीदते हैं तो फोन पर पूरे 2500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।