Motorola Edge 60 Pro फोन को पूरे 9,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
Photo Credit: Motorola
Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है।
Motorola Edge 60 Pro को डिस्काउंट के साथ खरीदने का अच्छा मौका है। फोन पर इस वक्त काफी बड़ी छूट चल रही है। Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को वर्तमान में भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। मोटोरोला का यह फोन 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया गया था। फोन शुरुआत से ही बिना डिस्काउंट के लिस्टेड रहा है, लेकिन अब आखिरकार इसका प्राइस डाउन आ गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। यह 6000mAh बैटरी से लैस है। कंपनी ने फोन पर तगड़ा ऑफर दिया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Motorola Edge 60 Pro को कंपनी ने भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। आमतौर पर फोन का अधिकतम खुदरा मूल्य, MRP Rs 36,999 रहता है। लेकिन www.motorola.in पर इस फोन 19% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यानी इस फोन को अब 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन यह इसका फाइनल डिस्काउंट प्राइस नहीं है। अगर आप इसे IDFC क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI ट्रांजैक्शन पर खरीदते हैं तो फोन पर पूरे 2500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। यानी फोन को पूरे 9,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने एक्सचेंज बोनस भी दिया है। लिस्टिंग के मुताबिक पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर इस मोबाइल डिवाइस को 22,499 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यानी कुल मिलाकर इस वक्त Motorola Edge 60 Pro को सबसे सस्ते दामों पर खरीदने का मौका है।
Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 8350 Extreme 4nm प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
मोटोरोला Edge 60 Pro में 50MP का मेन कैमरा है। साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, और 10 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme P4x 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs Vivo Y31 5G: जानें कौन सा है बेहतर?
Wolf Moon 2026: पौष पूर्णिमा पर आसमान में दिखेगा 'वूल्फ मून' का खास नजारा, कब और कैसे देखें, जानें यहां
Rs 9 हजार से भी ज्यादा सस्ता हो गया Motorola Edge 60 Pro, कंपनी ने दिया तगड़ा ऑफर
Mobile बेचते वक्त ये 10 सावधानी नहीं बरती तो पड़ जाएंगे मुसीबत में...