POCO F7 Ultra लॉन्च होगा 16GB रैम, Android 15 के साथ, FCC लिस्टिंग में स्पॉट
POCO F7 Ultra अब लॉन्च के नजदीक है। लेटेस्ट अपडेट कहता है कि POCO F7 Ultra को FCC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। फोन का मॉडल नम्बर 24122RKC7G मेंशन किया गया है। यह तीन रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन में होगा जिसमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, और 16GB + 512GB वेरिएंट्स शामिल होंगे। फोन Android 15 बेस्ड होगा जिस पर शाओमी की HyperOS 2 की स्किन देखने को मिलेगी।