यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर बताया जा रहा है। दुनियाभर में चिप की कमी के मुद्दे को देखते हुए ओपो ने Reno 5 5G में नया प्रोसेसर वेरिएंट लाने का फैसला किया है।
डिवाइस लॉन्च का सिलसिला आज यानी 24 मई से होने जा रहा है, जिसमें आज OnePlus कंपनी अपने OnePlus TV 40Y1, OnePlus Watch Cyberpunk 2077 Limited Edition, iQoo Neo 5 Life आदि लॉन्च होंगे।
Oppo के वीबो पोस्ट के अनुसार, Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जो कि क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा होगा। ओप्पो का कहना है कि उन्होंने Sony के साथ मिलकर "एक्सट्रीम इमेजिंग पॉवर" पेश की है।
माना जा रहा है कि Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन चीन में 24 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
Oppo Reno 5 सीरीज़ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकती है। इसके अलावा, यह भी कहा गया था कि आगामी स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं, वो होंगे- स्टाररी ड्रीम, ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट ब्लैक और स्टार विश रेड।
अगस्त महीने में सामने आई लीक में कहा गया था कि Oppo Reno 5 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो होंगे Oppo Reno 5, Oppo Reno 5 Pro और Oppo Reno 5 Pro+।