Oppo ने हाल ही में चीन में Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro को पेश किया, जिसमें यूनिक डिजाइन के साथ दमदार सॉफ्टवेयर फीचर्स प्रदान किए गए हैं। हालांकि, ये स्मार्टफोन वर्तमान में सिर्फ चीनी बाजार में ही उपलब्ध हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये ग्लोबल स्तर पर भी जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं। यहां हम आपको Oppo Reno 13 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo Reno 13 Pro को चीन के बाहर कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स पर देखा गया। यह भारत के BIS और यूएई के TDRA पर मॉडल नंबर CPH2697 के साथ नजर आया है जो कि एक आगामी ग्लोबल लॉन्च का सुझाव प्रदान करता है। भारत और यूएई में सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के साथ यह संभावना है कि Reno 13 Pro आने वाले महीनों में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में आएगा।
इसी मॉडल नंबर का खुलासा पहले सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन पर हुआ था, जिससे पता चला है कि Oppo चीन के अलावा अपनी नई Oppo Reno सीरीज को पहुंचाने वाला है। खास बात यह है कि Reno 13 सीरीज इंडोनेशिया की SDPPI वेबसाइट पर भी नजर आया है, जिससे यह सुझाव मिला है कि इन डिवाइसेज को ग्लोबल स्तर पर रोलआउट के लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, Reno 13 Pro समेत Oppo Reno 13 सीरीज जनवरी 2025 की शुरुआत में भारत में पेश हो सकती है।
Oppo Reno 13 Series Price
चीन में Oppo Reno 13 सीरीज की कीमत 2699 युआन (लगभग 31,429 रुपये) से शुरू होती है, Reno 13 Pro की कीमत 3399 युआन (लगभग 39,581 रुपये) है। हालांकि भारतीय बाजार के लिए कीमत की पुष्टि नहीं हुई है। टिपस्टर सुधांशु अंबोरे का सुझाव है कि Reno 13 के भारतीय वर्जन की कीमत Reno 12 के समान होगी, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 32,999 रुपये से शुरू होगी।
Oppo Reno 13 Pro Expected Specifications
Oppo Reno 13 Pro में अपने पिछले मॉडल Reno 12 Pro के मुकाबले में बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद है। Oppo Reno 13 Pro में 1272 x 2800 रेजॉल्यूशन वाली एक बड़ी 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। जबकि Reno 12 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। Oppo Reno 13 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8350 प्रोसेसर है जो कि Reno 12 Pro में मिलने वाले डाइमेंशिटी 9200+ से एक कदम नीचे हो सकता है, लेकिन उसके बाद भी परफॉर्मेंस दमदार है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 3.5x ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रावाइड कैपेसिटी के साथ एक पावरफुल 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल की तीसरा कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5,800mAh की बैटरी है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डिजाइन के लिहाज से फोन फ्लैट कॉर्नर और गोल कॉर्नर के साथ एक स्लीक लुक है। यह ब्लैक, पर्पल और पिंक कलर्स में आने की उम्मीद है। इसमें IP66+68+69 रेटिंग भी मिल सकती है, जिससे पनी से बचाव सुनिश्चित है।