लॉन्च से पहले Oppo कई टीज़र्स ज़ारी कर चुकी है, जिसमें यह पुष्टि की गई है कि Oppo Reno 5 Pro+ 5G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और Sony IMX766 सेंसर से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
Oppo के वीबो पोस्ट के अनुसार, Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जो कि क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल का हिस्सा होगा। ओप्पो का कहना है कि उन्होंने Sony के साथ मिलकर "एक्सट्रीम इमेजिंग पॉवर" पेश की है।
माना जा रहा है कि Oppo Reno 5 Pro+ स्मार्टफोन चीन में 24 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G को Oppo की Reno सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन काफी प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस हैं, जैसे कि ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
एक ज्ञात टिपस्टर ने वीबो पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें तीन Oppo Reno 5 फोन थे। इसमें इनके फ्रंट पैनल दिए। दो फोन में कर्व्ड डिस्प्ले हैं, जबकि तीसरे में फ्लैट डिस्प्ले है।
Oppo Reno 5 सीरीज़ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकती है। इसके अलावा, यह भी कहा गया था कि आगामी स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं, वो होंगे- स्टाररी ड्रीम, ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट ब्लैक और स्टार विश रेड।
अगस्त महीने में सामने आई लीक में कहा गया था कि Oppo Reno 5 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो होंगे Oppo Reno 5, Oppo Reno 5 Pro और Oppo Reno 5 Pro+।