Oppo Find N5 देगा Watch X2 के साथ दस्तक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
Oppo अपना फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 फरवरी या मार्च में पेश कर सकता है। इसे दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा जा रहा है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। यह फोन IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग से बी लैस होगा। Find N5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है, जिसमें जूम शूट के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है।