स्मार्टफोन इंडस्ट्री में फोल्डेबल फोन का एक अलग यूजर बेस है जो धीरे धीरे बढ़ रहा है। फोल्डेबल फोन इंडस्ट्री में इनोवेशन का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेग्मेंट में Oppo Find N5 और Huawei Mate X6 दो ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो इस सेग्मेंट में उपलब्ध बेस्ट ऑप्शन कहे जा सकते हैं। दोनों ही फोन डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और कैमरा टेक्नोलॉजी की सीमा को आगे बढ़ाते नजर आते हैं। ऐसे में अगर किसी एक फोन को खरीदना हो तो दोनों में से किसे चुना जा सकता है? आपके इसी सवाल का जवाब हम यहां पर देने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस की तुलना करके आप देख सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फोल्डेबल स्मार्टफोन है बेस्ट
Oppo Find N5 vs Huawei Mate X6: Design and Display Oppo Find N5 और
Huawei Mate X6, दोनों में ही फोल्डेबल डिजाइन आता है लेकिन ओप्पो का Find N5 थोड़े बड़े डिस्प्ले के साथ आता है जो कि 8.12 इंच का LTPO OLED पैनल है। वहीं, Huawei Mate X6 में 7.93 इंच का LTPO OLED पैनल मिलता है। दोनों ही स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। लेकिन यहां पर Oppo का डिस्प्ले 2450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ ज्यादा चमकदार है। जबकि हुवावे के फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। ओप्पो फोन में स्टाइलस सपोर्ट भी दिया गया है जो दोनों ही डिस्प्ले पर काम करता है। हुवावे का फोन कॉम्पेक्ट है और एरोस्पेस ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। यानी डिस्प्ले और ब्राइटनेस में ओप्पो का फोन ऊपर चला जाता है जबकि मजबूती और टिकाऊपन में हुवावे थोड़ा आगे मिलता है।
ProcessorOppo Find N5 में Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट दिया गया है जबकि Huawei Mate X6 में Kirin 9020 चिपसेट दिया गया है। कहा जाता है कि Snapdragon 8 Elite हुवावे के Kirin के मुकाबले ज्यादा क्षमतावान है जिससे यह गेमिंग आदि के लिए बेहतर विकल्प बन जाता है।
Battery Oppo Find N5 में 5600mAh की बैटरी लगी है जबकि Huawei Mate X6 में 5200mAh की बैटरी लगी है। ओप्पो के फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, हुवावे फोन में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है, और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
CameraOppo Find N5 और Huawei Mate X6, दोनों में ही ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Huawei Mate X6 में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है जो 4x ऑप्टिकल जूम कर सकता है। तीसरा सेंसर 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है। पेरिस्कोप और अल्ट्रावाइड सेंसर के मामले में हुवावे का फोन ओप्पो से आगे है। ओप्पो के फाइंड एन5 में 3x ऑप्टिकल जूम मिलता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है।
PriceOppo Find N5 की कीमत 1200 EUR (लगभग 1,12,000 रुपये) है। जबकि Huawei Mate X6 की कीमत 2000 EUR (लगभग 1,87,000 रुपये) है। Mate X6 का ऊंचा प्राइस इसके प्रीमियम कैमरा के साथ न्याय करता है। फोन में बहुत अधिक मजबूती देने की कोशिश कंपनी ने की है। वहीं, Oppo का फोन कम दाम में इसी तरह के बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश करता है। ओप्पो का फोन यहां ज्यादा वैल्यू फॉर मनी देता नजर आता है।