OnePlus 9T 5G स्मार्टफोन कथित रूप से 'ColorOS 11 Global' पर काम करेगा, जो कि साल 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह दावा टिप्सटर द्वारा किया गया है।
फोन का फ्रंट पैनल OnePlus 8T जैसा ही है, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा।
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T और OnePlus Nord के अलावा, OnePlus साल 2020 में OnePlus Nord N100 और Nord N10 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर चुकी है।
OnePlus Nord N10 5G व Nord N100 स्मार्टफोन को OnePlus 8T के बाद लॉन्च किया गया था, जो कि एंड्रॉयड 11 के साथ आया था। हालांकि, इन दोनों को एंड्रॉयड 10 के साथ लाया गया।
OnePlus 8T का यह लेटेस्ट अपडेट नेटवर्क संबंधी समस्या में भी सुधार लेकर आया है और ऑप्टिमाइज़ेशन में ब्लूटूथ कनेक्शन स्टेबिल्टी के साथ नेटवर्क स्टेबिल्टी भी शामिल है।
पहले माना जा रहा था कि इसे OnePlus 8T के साथ OnePlus Watch को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर कहा गया कि यह वॉच OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 के साथ दस्तक देगी, लेकिन इस बार भी फैन्स को मायूस होना पड़ा।
शुरू करने से पहले आपको यह भी याद दिला दें कि Flipkart और Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर साल की सबसे बड़ी सेल - क्रमश: The Big Billion Days और Great Indian Festival की शुरुआत करने वाले है, जहां इन फोन की पहली बार बिक्री होगी।