OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत, यूरोप और ग्लोबल वेरिएंट के लिए OxygenOS 11.0.2.3 के रूप में विभिन्न अपडेट्स प्राप्त हुए हैं। यह अपडेट अपने साथ सिस्टम पावर कन्सम्प्शन में ऑप्टिमाइज़ेशन लेकर आया है, जो कि हीट जनरेशन को कम करेगा, साथ ही यह बैटरी एन्डरन्स के विस्तार के लिए इंटेलिजेंट 5जी फंक्शन को भी ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके अलावा यह सिस्टम स्टेब्लिटी में भी सुधार लाता है। बता दें, वनप्लस 8टी के लिए यह ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है। इस अपडेट की जानकारी OnePlus फोरम के जरिए दी गई है।
OnePlus 8T OxygenOS 11.0.2.3 update
OnePlus के आधिकारिक फोरम
पोस्ट के चेंजलॉग के अनुसार,
OnePlus 8T का भारतीय अपडेट वर्ज़न 11.0.2.3.KB05DA के साथ आया है। जैसे कि उल्लेख किया गया है कि यह अपडेट कुछ बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन और छोटे-मोटे बदलावों के साथ आया है जो कि फोन के ओवरऑल परफोर्मेंस में सुधार लाता है। यह अपडेट सिस्टम पावर कन्सम्प्शन में और इंटेलिजेंट 5जी फंक्शन में ऑप्टिमाइज़ेशन लेकर आता है, जो कि हीट जनरेशन को कम करता है और बैटरी एन्डरन्स कैपेसिटी में विस्तार लाता है।
वनप्लस 8टी के लिए आया ऑक्सीज़नओएस 11.0.2.3 अपडेट उन आइकन्स से संबंधित समस्या को फिक्स करता है जो डेस्कटॉप पर डिस्प्ले नहीं होते हैं और साथ ही तस्वीरों के प्रीव्यू लोडिंग में आने वाली समस्या को फिक्स करता है। नेटवर्क संबंधी समस्या में भी सुधार किया गया है और ऑप्टिमाइज़ेशन में ब्लूटूथ कनेक्शन स्टेबिल्टी के साथ नेटवर्क स्टेबिल्टी भी शामिल है। EU में फोन को v11.0.2.3.KB05BA अपडेट प्राप्त हुआ है, जबकि ग्लोबली इस फोन को v11.0.2.3.KB05AA अपडेट प्राप्त हुआ है।
जैसे कि हमने बताया वनप्लस 8टी स्मार्टफोन के लिए ऑक्सीज़नओएस 11.0.2.3 अपडेट को स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया गया है, इसका मतलब यह है कि सभी वनप्लस यूज़र्स तक इस अपडेट को पहुंचने में कुछ समय लगेगा। वहीं जैसे ही कंपनी यह सुनिश्चित कर लेगी कि इस अपडेट में किसी भी प्रकार का गंभीर बग मौजूद नहीं है, वैसे ही इसे बड़ी संख्या में रोलआउट कर दिया जाएगा। यदि आपको इस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप मैनुअली अपने फोन के सेटिंग्स व सिस्टम में जाकर सिस्टम अपडेट में इसकी जांच कर सकते हैं।
हाल ही में, OnePlus ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition की
लॉन्च तारीख का ऐलान किया था। यह फोन आज यैलो व ग्रे एक्सेंट्स में लॉन्च किया जाएगा।