नोकिया 3310 भारत में लॉन्च: खरीदने और नहीं खरीदने की वज़हें
नोकिया ब्रांड के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि नोकिया 3310 (2017) एक 'मॉडर्न ट्वि्स्ट' के साथ आता है। कंपनी ने नोकिया 3310 की कीमत ठीक रखी है और भारत में ऑफलाइन चैनल के जरिए इसे 3,310 रुपये में बेचा जाएगा। लेकिन क्या भारत में यह कीमत ओवरऑल पैकेज़ के हिसाब से है, या कंपनी का इरादा पुरानी यादों के जरिए फोन को बेचने की कोशिश का है? हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिनसे पता चलेगा कि आखिर नया नोकिया 3310 क्यों खरीदें और क्यों ना खरीदें?