लोकप्रिय नोकिया 3310 फ़ीचर फोन की रविवार को आधिकारिक तौर पर वापसी हो गई। फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में नोकिया 3310 के नए अवतार या 2017 वर्ज़न को
लॉन्च किया। नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपये) होगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि
नोकिया 3310 भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होगा। नोकिया 3310 के साथ कंपनी के लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी हुई है।
नोकिया 3310 डिज़ाइननए नोकिया 3310 में कंपनी ने पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन दिया है। कंपनी का कहना है कि नोकिया 3310 (2017) का डिज़ाइन 'मॉडर्न ट्विस्ट' है। हालांकि, नए नोकिया 3310 में पिछले ओरिजिनल फोन की तरह ही किनारे घुमावदार हैं। एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि कर्व्ड स्क्रीन विंडो से फोन को सूरज की रोशनी में इस्तेमाल करना आसान होता है। नए नोकिया 3310 में नए पुश बटन दिए गए हैं और इसमें एक नया यूआई है जो थोड़ा-बहुत ओरिजिनल फोन की तरह है।
नया नोकिया 3310 पूरी तरह से नए अवतार में उपलब्ध होगा और कंपनी ने इसे नए कलर वेरिएंट में पेश किया है। नोकिया 3310 स्मार्टफोन ग्लॉस फिनिश वाले वार्म रेड और यलो कलर व मैटे फिनिश वाले डार्क ब्लू और ग्रे कलर में मिलेगा।
इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है और यह एमपी3 प्लेयर के साथ-साथ एफएम रेडियो भी सपोर्ट करता है। नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।
नोकिया 3310 के साथ लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी हुई है। कंपनी ने बताया कि नए स्नेक गेम को कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। जानकारी दी गई है कि स्नेक गेम मैसेंजर ऐप के ज़रिए भी उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।